मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2 दिवसीय भरतपुर दौरे पर हैं. इस दौरान सोमवार को डींग के पूंछरी का लौठा और श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे, उन्होंने जयकारों के बीच शांति और भक्ति की पावन धरा पूंछरी का लौठा में परम पूज्य श्री नाथ जी महाराज के दर्शन किए और गिरिराज जी की पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री को पुजारी संजीव ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई. साथ ही पवित्र झारी से जल आचमन कराया. मुख्यमंत्री ने गिरिराज जी तलहटी पर दुग्ध चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और दर्शन किया.
सीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे गांव
सीएम बनने के बाद पहली बार भजनलाल शर्मा अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे. जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत सम्मान किया. सीएम ने अपने देवताओं को ढोक लगाकर गांव में पत्नी गीता शर्मा के साथ पैदल नंगे पांव यात्रा की. गांव के लोगों ने सीएम का यात्रा के दौरान जगह-जगह माला और साफा पहना कर जेसीबी से फूल वर्षा कर स्वागत सम्मान किया. गांव में ही अपने घर पहुंचे जहां माता-पिता ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. उसके बाद गांव में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाएगा और आप अपनी समस्या सबंधित अधिकारियों के माध्यम से मुझे अवगत करा सकते है.