जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा व मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा व अतर्राष्टिय कब्बड्डी खिलाडी स्वर्ण पदक विजेता हिरानन्द कटारियां राज. वुशु संघ के वाइस चेयरमेन सत्यनारायण जलुथरिया ने भामाशाह अंशुल शर्मा की ओर से जरूरतमंद व्यक्तियो के लिए उपलब्ध कराई गई 450 पैकेट खाद्य सामग्री के वाहन को सिरसी रोड से रवाना किया, कलेक्टर नेहरा ने अंशुल शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि
यह अच्छी बात है कि भामाशाह द्वारा खाद्य सामग्री, भोजन व्यवस्था , पीपीए किट, मास्क, सेनेटाइजर, ओक्सिमिटर, ऑक्सीजन के छोटे बॉक्स उपलब्ध करा रहे है। यह बहुत ही अच्छी मिसाल है कलेक्टर नेहरा ने बताया कि लोकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां बंद नही हो इस लिए इंडस्ट्रीज को चालू रखा गया है कई छोटे रोजगार को भी समय सीमा में खुलने कि इजाजत देकर इनसे जुडे लोगों को राहत दी गई है भामाशाह अंशुल शर्मा ने बताया कि पिछले लोक डाउन में भी गरीब, असहाय व्यक्तियों की मदद की गई थी। साथ ही कच्ची बस्तियों में और ऐसे जरूरतमंदों को जिनका रोजगार प्रभावित हुआ है। उनके घरों तक राहत सामग्री व मेडिकल किट भेजने का काम प्रारंभ किया गया है.
डॉ. नरोत्तम शर्मा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भामाशाह द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है जैसा कि भोजन व खाद्य सामग्री के साथ-साथ मेडिकल का सामान भी वितरित किया जा रहा है जो कि यह कार्य प्रशंसनीय है।