भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर डरा दिया है। पिछले 24 घंटे में रविवार को देशभर में कोविड-19 के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद भारत में एक्टिव केस केसलोड 32,814 हो गए हैं।
राजस्थान में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को 137 कोरोना संक्रमित मिले है। अप्रैल महीने में हर दिन लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश में 1781 सैंपल लिए गए। इनमें से 15 उदयपुर, 3 टोंक, 7 सिरोही, 1 कोटा, 17 जोधपुर, 9 झालावाड़, 46 जयपुर, 1 दौसा, 4 चूरू, 2 चित्तौड़गढ़, 1 बूंदी, 5 बीकानेर, 11 अलवर और अजमेर में 15 पॉजिटिव मिले है। 23 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं अब प्रदेश में कुल 496 कोरोना पॉजिटिव हो गए है।