कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण, जनाना अस्पताल में महिला पुलिस अधिकारी को लगा पहला टीका।
सिंधी कैम्प थाना प्रभारी को लगा पहला टिका उसके बाद संजय सर्किल थाना प्रभारी को टीका लगा किया हौसला अफजाई,
जयपुर ,
कोविड टीकाकरण अभियान के शुरू हुए दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। जनाना अस्पताल में दूसरे चरण की शुरुआत आज से हुई जिसमें पुलिस कर्मियों को टीका लगाया गया। जनाना अस्पताल में फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण अभियान की शुरुआत पुलिस महिला अधिकारी के टीका लगाने के साथ हुई। सिंधी कैम्प थाना प्रभारी गुंजन सोनी ने पहला टीका लगवाकर साथ ही संजय सर्किल थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाई किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर ने बताया कि दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। अच्छी बात यह देखने को मिली कि वैक्सीन लगवाने के लिए महिला वर्कर्स भी आगे आ रही है। आज टीका सबसे पहले 10 महिला पुलिसकर्मीयो को लगाया गया। वैक्सीन वैरीफायर डॉ. जावेद , ओपीडी प्रभारी रमेश सैनी , टीकाकरण इंचार्ज सूजा वर्गीस और वीनू ने बताया कि जनाना अस्पताल में आज 150 से अधिक टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान किसी भी वर्कर को कोई परेशानी नहीं हुई। साथ ही बताया गया की टीका लगवाने वाला कोई भी योद्धा भूखे पेट नहीं आये।