टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई. साइरस मिस्त्री कार से अहमदाबाद से मुंबई तक का सफर कर रहे थे. इस कार में चार लोग सवार थे. मुंबई के पास उनकी कार डिवाइडर में टकरा गई और ये हादसा हो गया. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ओवरस्पीड, रॉन्ग साइड से ओवरटेक जैसी वजहों के चलते ये एक्सीडेंट हुआ है.
साइरस मिस्त्री की कार को अनाहिता पंडोले (55 साल) चला रही थीं. वे जानी मानी गाइनेकोलॉजिस्ट हैं. कार में साइरस मिस्त्री और अनाहिता पंडोले के अलावा उनके पति डेरियस पंडोले और भाई जहांगीर दिनशा पंडोले भी थे. हादसे में अनाहिता और उनके पति डेरियस बाल-बाल बच गए हैं. दंपति को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों का इलाज गुजरात के वापी में प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आज उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है.