जालौर-सिरोही से सांसद देवजी पटेल ने आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाया। देवजी पटेल ने कहा कि पिछले साल(2021) राजस्थान में बारिश बहुत कम हुई थी। जिसके मद्देनजर मैंने अपने संसदीय क्षेत्र को सूखा क्षेत्र (अकाल ) घोषित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी और जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा था। देवजी पटेल ने कहा कि राजस्थान के अंदर सरकार किसानों के साथ में अन्याय कर रही है, उसका जीता जागता उदाहरण मेरे संसदीय क्षेत्र में मिला। जब केंद्र से टीम सर्वे के लिए आईं और जब मैंने टीम के साथ संपर्क किया, हमें बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र में सिरोही जिला में दो ब्लाक पिंडवाड़ा और रेवदर को छोड दिया गया है
राजस्थान सरकार ने केन्द्रीय सर्वे टीम को किया गुमराह सांसद देवजी पटेल
देवजी ने स्पीकर को बताया कि सर्वे करने गई केंद्रीय टीम को गुमराह किया और उनसे सर्वे नहीं करवाया गया। मेरा आपके माध्यम से सरकार से अनुरोध है की वह केन्द्रीय सर्वे टीम को आदेश दे कि पिंडवाड़ा और रेवदर को भी अकाल क्षेत्र में शामिल किया जाए । ताकि वहां के किसानों को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके।