नई दिल्ली -जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम. पटेल ने गुरूवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर भारतमाला परियोजना के अतंर्गत किसानों को अपने खेत में आने-जाने के लिए सर्विस रोड का प्रावधान करवाने की मांग रखी।
सांसद पटेल ने मंत्री से मुलाकात के दौरान बताया कि भारतमाला परियोजना राजस्थान में पचपदरा-बालोतरा से सांचौर होते हुए आगे गुजरात में थराद के रास्ते से होकर जामनगर तक जाती है। इस परियोजना के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहित की गयी है, भारतमाला रोड़ के दोनों साइड रास्ते पर बॉउड्री वाॅल बनायी जा रही है, इस वजह से खेत मे जाने के लिए कोई रास्ता नही बचता है। एनएचएआई का मानना है कि भारतमाला मे जो क्राॅसिंग दी है, इसी क्राॅसिंग का उपयोग करके किसान खेत में जायेंगे। यह क्राॅसिंग एनएचएआई् द्वारा हर 500 से 800 मीटर की दूरी पर दी गयी है। इसलिए एनएचएआई द्वारा दिए गए क्रॉसिंग का उपयोग करके किसान एक तरफ से दूसरी तरफ पहुॅच सकेंगे, लेकिन जिस किसान का खेत भारतमाला में दो भागों में विभाजीत हुआ है वो किसान अपने इस तरफ के खेत से दूसरी तरफ वाले खेत में जाने के लिए भारतमाला रोड के पास पड़ौसी किसान के खेत में से जाना पड़ेगा तब पड़ौसी किसान उसे रास्ता नहीं देगा। इस तरह से बाकी बचे हुए शेष खेत में किसान नहीं जा सकेगे। भूतकाल में ऐसी वारदातें हुई है कि पड़ौसी किसान उस खेत को हथीयाने के लिए रास्ता बंद कर देते है या भारी किमत पर रास्ता देते है।
सांसद पटेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से आग्रह कर किसानों के हित में भारतमाला परियोजना में निर्मित सड़क के बगल मे शेष भूमि पर दोनो तरफ किसानों को ट्रेक्टर से खेत में आने-जाने का मार्ग का प्रावधान करवाने की मांग की।