जयपुर: राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) की निलंबित अधिकारी दिव्या मित्तल को शनिवार को जमानत पर रिहा होते ही विशेष समूह (एसओजी) ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि निलंबित अधिकारी दिव्या मित्तल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जनवरी में दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
मिश्रा ने बताया कि मित्तल को शनिवार को जमानत पर रिहा किया लेकिन जैसी वह अजमेर जेल से बाहर आईं एसओजी ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया. मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मित्तल को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 59 (अधिकारी की कर्तव्य में असफलता) के तहत गिरफ्तार किया गया है. मित्तल अजमेर में एसओजी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात थीं और एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मामले की जांच कर रही थीं