DMPL का हुआ रंगारंग शुभारंभ
पिछले एक माह से चल रही तैयारियों के बाद DMPL (डॉक्टर्स प्रीमियर लीग) की रंगारंग शुरुआत हो गई जिसमें डॉक्टर्स ने एक से बढ़कर एक गीतों की ऐसी झड़ी लगा दी कि दर्शक लगातार 5 घंटों तक संगीत की फुहारों में भीगते रहे।
लीग सचिव अनिल यादव ने बताया कि एकल, युगल व सामूहिक गीतों के इस द्वंद्व में प्रतियोगिता के पहले दिन हुए कुल सात मुकाबलों में
कृष्णा हार्ट हॉस्पिटल ने अक्स लेज़र एंड कॉस्मेटिक सेन्टर को पराजित किया वहीं एंटी-कैंसर हॉस्पिटल ने आँगन मेडिनोवा को, त्यागी आई हॉस्पिटल ने कृष्णा हार्ट हॉस्पिटल को, सीता देवी हॉस्पिटल ने एस आर कल्ला हॉस्पिटल को, मंगलम ने अक्स लेसर को, सीता देवी ने एन्टी-कैंसर को व त्यागी आई ने मंगलम हॉस्पिटल को कड़े मुकाबलों में पराजित किया।
लीग चेयरमैन डॉ संजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त माननीय श्री पवन अरोड़ा जी शामिल हुए।
लीग कोऑर्डिनेटर डा हरीश भारद्वाज ने बताया कि
प्रतियोगिता के जज .हेमन्त भट्ट ,डॉ भरत पटेल ,श्रीमती उमा विजय, सुरेन्द्र विजयवर्गीय थे। इन्होंने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया व प्रतियोगिता के उच्च स्तर की प्रशंसा की।