डॉक्टर्स म्यूजिक प्रीमियर लीग में होगा टीमों का चयन ऑक्शन से
मेडिकोज सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित डॉक्टर्स म्यूजिक प्रीमियर लीग: जयपुर शहर इस माह एक अनोखी गायन प्रतियोगिता से रूबरू होने जा रहा जिसमें गायक कोई और नहीं बल्कि केवल चिकित्सक ही होंगे, जो बरखा के इस मौसम में बूँदों के संगीत पर अपने गीतों की फुलवारी खिलाएँगे।
आयोजनकर्ता डॉ निशांत जांगिड़ ने बताया कि इस अभिनव प्रयोग को लेकर प्रदेश भर के डॉक्टर्स में अभूतपूर्व उत्साह है, 150 से भी अधिक डॉक्टर्स भागीदारी के लिए अपनी आवाज़ में गानों के सैम्पल भेज चुके हैं।
सचिव डॉ अनिल यादव ने बताया कि आवेदनकर्ताओं में से प्रतिभागियों के चुनाव के लिए दिनांक 3 जनवरी को ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें आठ फ्रेंचाइज़ी हॉस्पिटल्स, वर्चुअल बोली के माध्यम से अपनी अपनी टीमों का चुनाव करेंगे। इसी दिन प्रतियोगिता का थीम-सॉन्ग “ये है डीएमपीएल मेरी जां “भी लॉन्च किया जाएगा।
कोर्डिनेटर डॉ हर्षुल टाक के अनुसार प्रतियोगिता में 4-4 टीमों के दो ग्रुप बनाये जाएँगे, प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें फाइनल में पहुँचेंगी। डा अमित शर्मा ने बताया कि
प्रतियोगिता के दौरान एकल जुगलबंदी, लाइमलाइट राउंड , दबंग व मलंग परफॉर्मेंस व अन्ताक्षरी जैसे कई रोचक प्रारूप/फॉर्मेट देखने को मिलेंगे। ये प्रतियोगिता कोविड वॉरियर्स को समर्पित है।
प्रतियोगी टीमों के नाम इस प्रकार हैं- टीम त्यागी आई, मंगलम हॉस्पिटल, एन्टी कैंसर हॉस्पिटल, एस आर के हॉस्पिटल, कृष्णा हॉस्पिटल, अक्स लेसर एंड कॉस्मेटिक सेंटर, सीतादेवी हॉस्पिटल व टीम आँगन मेडिनोवा।ये