जयपुर । एक ख़याल मंच की ओर से 8 अक्टूबर रविवार को मानसरोवर स्थित हमदर्द स्टूडियो मे उभरते हुऐ कवियों एवं कलाकारों के लिए ओपन माइक का आयोजन किया गया!
कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्थापक कवि सौरभ चौहान एवं सह संस्थापक कवि लवली मुखीजा ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य उभरते हुऐ कलाकारो को मंच देना व उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाना है कार्यक्रम मे मंच संचालन सुरेन्द्र सिंह जी ने किया जिसमे लगभग पचास उभरते हुऐ कवियों व कवियत्रीयों ने हिस्सा लिया एवं अपनी रचनाए प्रस्तुत की!
कार्यक्रम मे लवली मुखीजा, आर के गुप्ता, हिमानी रावल, विधि खंडेलवाल, शेफाली चौहान, नितिन, गुरमेल कौर, रवि स्माइल, अंकित पीसी शर्मा, हितेश अजनबी,राहुल जयमान, श्रुति छाया, सुरभि शर्मा, सुनील जोरवल, ऋषि बुड्ढाला, गौरव,रागिनी शर्मा, कौशल कामरा, अरविन्द विश्वद्र, विक्रम चौधरी, कृष गौर, वीरू हरयाणवी, मनीष कुमार, कबीर यश, पराग, आर के शायर, अमान अली एवं रविकांत बैरवा आदि ने अपनी कविताएं, शेर, गज़ल एवं रचनाएं प्रस्तुत की सभी कवि कवियत्रीयों को माला एवं बुके देकर सम्मानित किया गया!