जयपुर ,
चाँदपोल स्थित जनाना अस्पताल में सामाजिक सरोकार के लिए अलग अलग समाजसेवी जुटने लगे हैं। समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अस्पताल में 166 किलो फल वितरित किये। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर , डॉ. अदिति बंसल , नर्सिंग अधीक्षक शैलशा सोलोमन , सारिका शर्मा व ओपीडी इन्चार्ज रमेश सैनी ने अस्पताल के ओपीडी और वार्डस में मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण किया। समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि अस्पताल के लिए वह हमेशा आगे रहे है और सामाजिक सरोकार निभाते रहे हैं। वहीं डॉ. नागर ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए सामाजिक सरोकार निभाने के समाजसेवी आगे आने लगे है जिससे अस्पताल की व्यवस्थाएं और भी बेहतर होने लगी है। विश्व महिला-दिवस पर अस्पताल में 6 मार्च से 8 मार्च तक कैन्सर व स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत सभी महिलाओ को कैंसर व ब्रेस्ट-फीडिंग के बारे में बताया जा रहा है।