राष्ट्रीय होमियोपैथी संघ( RHS ) एवं सेवा भारती दिल्ली प्रान्त ने संयुक्त रूप से दिल्ली( हिंदी भाषी क्षेत्रों) एवं अन्य क्षेत्रों के रोगियों के लिये एक कोरोना स्वास्थ्य हेल्पलाइन 8010066066 का इस कोरोना काल मे रोगियों के रोगनिदान हेतु शुभारंभ किया गया है । जिसमे हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा मे किये गए रोगी संवाद का उत्तर एवम उपचार प्रदान किया जायेगा इसका लाभ अब तक कई सौ लोगो ने लिया है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से लगभग 100 से भी अधिक पंजीकृत वरिष्ठ अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सक अपनी सेवाएं निःशुल्क पुर्ण समर्पण भाव से अपनी दैनिक व्यस्तता के अतिरिक्त रोगियों को प्रदान कर रहे है।डॉ राजीव शर्मा ने बताया कि यह हेल्पलाइन प्रति दिन सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक पूरे सप्ताह सक्रिय रहेगी। राष्ट्रीय होमियोपैथी संघ की कोर कमेटी जिसमें डॉ रामकुमार जी , डॉ कीर्तिवर्धन जी,डॉ विशाल जी,डॉ धीरज जी,डॉ मनीष जी एवं अन्य उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति में एक मत से बैठक में यह निर्णय लिया कि वर्तमान विकट परिस्थितियों में रोगियो को एक सुलभ सुरक्षित होम्योपैथिक उपचार प्रदान करना एवं वर्तमान में सोशल मीडिया पर अनावश्यक प्रतिदिन आनेवाले अप्रामाणिक होम्योपैथिक उपचारों के विषय मे आमजन की शंका को पंजीकृत अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सको द्वारा दूर करना तत्पश्चात एक निश्चित सुरक्षित उपचार रोगियों को प्रदान करना । राष्ट्रीय होमेओपेथी संघ विगत एक दशक से भी अधिक समय से समाज में पुर्ण समर्पण भाव से कार्यरत है और निरन्तर होमियोपैथी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है एवं कोरोना महामारी के इस संकटकाल में भी निरन्तर अपनी सेवाएं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में दे रहा हैं। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की विश्वसनीयता आम जन में इस संकटकाल में अत्यधिक बड़ी है इसी विश्वसनीयता को प्रामाणिक बल देने का एक प्रयास राष्ट्रीय होमेओपेथी संघ द्वारा सेवा भारती के सहयोग से किया गया है आम जन को समर्पित किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में कोरोना काल मे रोगप्रतिरोधक क्षमता के विषय पर
दिनाँक 14/06/21 को राष्ट्रीय होमेओपेथी संघ के तत्वावधान में एक वेबिनार का आयोजन भी होना है जिसमे इम्युनिटी के विषय पर अखिल भारतीय चिकित्सको की एक बैठक एवं विचार सांझे किये जायेंगे। जिसमे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नीरज त्यागी , सर गंगाराम हिस्पिटल नई दिल्ली एवम डॉ के सी डोवाल ,डी आई जी (मेडिकल) सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स के इम्युनिटी पर चर्चा कार्यक्रम होगा।