India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। वनडे क्रिकेट में यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। चोटिल होने के कारण नसीम शाह और हारिस रऊफ बल्लेबाजी करने नहीं आए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ सुपर 4 में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच रविवार 10 सितंबर 2023 को बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। इस कारण इसे रिजर्व डे (सोमवार) में शिफ्ट किया गया। रिजर्व डे यानी सोमवार को बारिश होने के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया। भारतीय समयानुसार शाम 4:40 बजे मैच शुरू हुआ। टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन से पारी की शुरुआत की। रविवार को जब बारिश के कारण मैच अगले दिन के लिए टाला गया था तब टीम इंडिया का यही स्कोर था। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए। विराट कोहली 94 गेंद पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने 106 गेंद पर नाबाद 111 रन बनाए। दोनों के बीच 194 गेंद पर 233 रन की साझेदारी हुई। रविवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। दोनों ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के साथ उतरे। जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद शमी की जगह मौका मिला। वहीं श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल आए। भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को कोलंबो में मैच होगा।