परीक्षा में नकल रोकने के लिए राज्य सरकार ने नेट बंद कर दिया इस फैसले से नकल भी नहीं रुकी बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा नेट बंदी के कारण करोड़ों रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन प्रभावित हुआ त्योहार के सीजन चल रहा है ऐसे में नेट बंदी से न सिर्फ व्यापारी बल्कि वे ग्राहक भी परेशान है जो पूरी तरीके से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर निर्भर है नेटबंदी से राजधानी में 1 दिन में लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए का व्यापार ठप हो गया यही नुकसान राज्य भर में लगभग 125 करोड़ के पार चला गया हम आपको बता दें कि पिछली 3 प्रवेश परीक्षाओं में नेट बंद के कारण बाजार को अब तक 800 करोड रुपए से ज्यादा का नुकसान लग चुका है।
जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सांचौरा का कहना है कि नकल रोकने के लिए नेट बंद एक विकल्प के तौर पर नहीं हो सकता क्योंकि नेट बंदी से जनता को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है सरकार को कोई अन्य विकल्प सोचना चाहिए।