बस्सी पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि फैक्ट्री के एक कमरे में एक व्यक्ति के रात से बंद रहने के बाद सुबह तक कमरे से बाहर नहीं आया है। जिसकी पहचान फैक्ट्री मैनेजर राहुल ने शंकरलाल जयपुर महेश नगर जयपुर निवासी के रूप में की। पुलिस ने बताया कि मृतक रात को कमरा बंद कर सोया था। सुबह तक नहीं निकलने पर घटना की जानकारी बस्सी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की कांच तोड़कर अंदर घुसी तो शंकर बेड पर पैर लटकाकर पड़ा मिला। इसके पास ही कुछ सामान पडा हुआ था। वहीं पास में सल्फास की शीशी भी मिली ऐसे में पुलिस का मानना है कि मृतक ने जहर खाकर आत्महत्या की है।
जानकारी अनुसार रिटायर्ड आईआरएस रीको में फैक्ट्री मालिक था। वह पिछले दो दिन से परिजनों के भी सम्पर्क में नहीं था। बस्सी रीको इंड्रस्टील एरिया में श्री श्याम ट्रेडर्स नमकीन फैक्ट्री की घटना में मृतक की शिनाख़्त शंकर लाल पुत्र रामगोपाल निवासी महेश नगर जयपुर के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची बस्सी थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को बस्सी उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी में जुट गई। दो साल से फैक्ट्री बंद होने से मृतक अवसाद में था।