जयपुर शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व कल यानी 7 सितंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रीगोविंद देवजी मंदिर, अक्षय पात्र मंदिर व अन्य मंदिरों में भक्त बड़ी संख्या में आते हैं। ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए यातायात प्रबंधन में बदलाव किया
ये रहेंगे बदलाव
• दिल्ली से जयपुर आने व जाने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, गोविंद मार्ग, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग सर्किल, 22 गोदाम, चौमूं हाउस सर्किल, गवर्नमेंट हॉस्टल होते हुए संचालित होगी।
• कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान चांदपोल गेट, न्यूगेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ एवं जोरावर सिंह गेट परकोटे में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
• गोविंद देवजी मन्दिर आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन भूमिगत पार्किंग चौगान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मण्डी जनता मार्केट, जेडीए की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग में पार्क कर सकेंगे। मन्दिर सेवादारों के पासधारी वाहन ग्लोब ट्रांसपोर्ट कम्पनी के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।
सार्दुल सिंह की नाल, आतिश मार्केट से सिटी पैलेस, जलेबी चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किग बंद रहेगा।
• काले हनुमान जी का मन्दिर व कंवर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मन्दिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे एवं ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पौंड्रिक उद्यान के सामने पार्क कर सकेंगे।
• गणगौरी बाजार, चौगान चौराहा की तरफ से मन्दिर जाने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम के अन्दर भूमिगत पार्किंग में पार्क करेंगे
• जलेबी चौक से सभी प्रकार के वाहनों का निकास नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से रहेगा।
• कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान चारदीवारी में संचालित होने वाली बस, मिनी बसों का प्रवेश निषेध रहेगा। इन बसों का संचालन समानांतर मार्गों से किया जाएगा ।
• जीवन रेखा अस्पताल तिराहा, महल रोड से अक्षय पात्र चौराहे की ओर, द्वारकापुरी सर्किल से अक्षय पात्र चौराहे की ओर व एनआरआई चौराहा से अक्षय पात्र की ओर आने वाले सामान्य ट्रैफिक को डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा।