जयपुर के 2 डॉक्टर को रंगदारी के लिए धमकाने के मामले में पुलिस ने लॉरेंस गैंग के शूटरों सहित जयपुर की एक फैशन डिजाइनर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेयर का चुनाव लड़ना चाहती थी,
शहर में एक कार्यक्रम में युवती ने इन दोनों डॉक्टर को चैरिटी करते देखा था तो उसने इनसे रुपयों की वसूली का प्लान बनाया।
युवती ने इन दोनों डॉक्टर से नजदीकी बढ़ाई और उनके बारे में पूरी जानकारी जुटाई। इसके बाद जेल में बंद लॉरेंस गैंग के शूटर को इनके बारे में बताया। लॉरेंस गैंग के शूटर ने यूनाइटेड किंगडम में अपने साथी से दोनों डॉक्टरों को रंगदारी के लिए धमकी दिलाई थी।
कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- राजस्थान हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर श्याम सुंदर अग्रवाल को 16 अगस्त 2023 को इंटरनेट कॉल आई थी। कॉल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर उन्होंने बजाज नगर थाने में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
इसी तरह 24 अगस्त को ब्रैन टॉवर (ANS) सुपर स्पेशियलिटी, मालवीय नगर के मालिक डॉक्टर सुनीत शाह को इंटरनेट कॉल कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इस पर उन्होंने जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी।