राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को ‘ब्राह्मण महापंचायत’ बुलाई गई, जिसके जरिए समाज के लोगों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी हुंकार भरी। चुनाव से पहले ब्राह्मणों ने एकजुट होकर अपने कई मुद्दों को उठाया। साथ ही समाज के हित में कदम बढना का अह्वान किया। महापंचायत को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।
महापंचायत में प्रदेश के संत-महंतों के साथ काशी, मथुरा, उज्जैन सहित देशभर के संतों ने हिस्सा लिया। मंच पर संत और महंतों को जगह दी गई, जबकि समाज के लोगों और नेताओं को नीचे स्थान मिला। महापंचायत में लाखों की संख्या में विप्र समाज के लोगों के जुटने का दावा किया गया है, जिन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
महापंचायत में यह लोग हुए शामिल
महापंचायत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, विधायक रघु शर्मा , विधायक अभिनेष महर्षि, विधायक रामलाल शर्मा पूर्व विधायक राजकुमार रिणवा विप्र कल्याण बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के एल डी शर्मा, जगन्निधी जत्ती, काग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के अलावा ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, गोलमा देवी सहित कई समाजों के नेताओं ने हिस्सा लिया।।
महापंचायत में उठी ब्राह्मण समाज की ये मांग
ब्राह्मण महापंचायत में ब्राह्मण सीएम की मांग उठी। इसी के साथ कांग्रेस-बीजेपी से 30-30 टिकट बाह्मण समाज को देने की मांग पर जोर दिया गया। इसके अलावा मंदिरो के पुजारियों को सम्मानजनक भत्ता और ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 से 14 प्रतिशत करने के साथ आरक्षण को पंचायतीराज में लागू करने की मांग की गई। वहीं परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करने की भी मांग उठाई गई।