जयपुर जनाना अस्पताल चांदपोल में बुधवार को पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया। आयोजन जनाना अस्पताल परिवार के कर्मचारियों की ओर से किया गया। अस्पताल परिसर में स्थित शिव मंदिर में पहले हलवा प्रसादी का भोग अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर की ओर से लगाया गया और फिर भगवान शिव की अस्पताल के कर्मचारियों ने भव्य आरती कर डोना प्रसादी का वितरण शुरू किया गया। नर्सिंग अधीक्षक शैलेशा सोलोमन व सारिका शर्मा ने बताया कि आज सभी ने दोहरी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ड्यूटी की। वहींअधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर व ओपीडी इंचार्ज रमेश सैनी ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया और करीब 2 हजार लोगों को प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर लेखाधिकारी अशोक कानूनगों, ओएस त्रिलोक शर्मा, जिलाध्यक्ष विनीता शेखावत, , डॉ. अमित शर्मा, डॉ. अदिति बंसल सहित नर्सिंग स्टाफ, रेसिडेंट डॉक्टर्स और डॉक्टर्स ने वॉलिंटियर्स की भूमिका निभाई और व्यवस्था संभाली।