त्रिवेणी संगम विकास समिति व त्रिवेणी एसोसिएशन के आहवान पर आज मुख्य:सड़क व सामुदायिक भवन के चारो और कैंसर की तरह फैलते जा रहे अतिक्रमण से 5 जनवरी तक निजात दिलाने के लिये अस्थाई दुकानदारो को मौके पर ही समझाया । बीजेपी के वरिस्ठ नेता सीए सुरेश गर्ग , अध्यक्ष सी.पी. माथुर , तनमन कुलश्रेष्ठ , समिति सचिव रमेश सैनी , सीए विमल गोयल , पार्षद नवीन खटीक , विप्र. फा. अध्यक्ष गिरिराज शर्मा , उपाध्यक्ष – सुरेश शर्मा , सांगानेर अध्यक्ष विष्णु शर्मा , नेता लालचन्द खटीक आदि सैकड़ो लोग मौजुद रहे।