राजस्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज नगर की डॉआरती सिंधी ने बजाज नगर खादी कॉलोनी का एंटी कोविड टीम के सदस्य के रूप में वैक्सीन लगवाने वालों का सर्वे किया जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लोगों को वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन करवाने में समस्या आ रही है या तो रजिस्ट्रेशन नहीं होता यदि हो जाता है तो सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं होती इस स्थिति में लोग कहां जाएं 18 वर्ष से ऊपर वैक्सीनेशन प्रारंभ तो हो गया है लेकिन वैक्सीनेशन से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है यह रिपोर्ट खादी कॉलोनी बजाज नगर के द्वारा लोगों ने उपलब्ध करवाई डॉ आरती सिंधी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एवं गाइडर अपने रोवर्स एवं स्काउट के साथ प्रतिदिन इको क्लब के तहत पक्षियों को परिंदे बांधना चुग्गा डालना परिंडे में पानी भरना पौधों में पानी देना पौधों की देखरेख करना जानवरों को चारा उपलब्ध करवाना गरीबों को भोजन के पैकेट देना एवं 5000 मास्क का वितरण करना जारी है गरीब बस्तियों ठेले वाले यात्री या जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए जाते हैं यह वितरण कुष्ठ आश्रम सब्जी मंडी ऑटो स्टैंड इत्यादि जगहों पर वितरित किए गए हैं मुख्यमंत्री जी का संदेश डॉ आरती सिंधी की टीम के स्काउट के द्वारा भली-भांति दिया जा रहा है 2 गज दूरी मास्क है जरूरी सैनिटाइजिंग का उपयोग घर से बाहर नहीं निकलना वैक्सीन लगवाना इत्यादि कार्य करके सरकार का सहयोग कर रहे हैं राजस्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज नगर स्थानीय संघ रामनिवास बाग एवं मुख्यालय जयपुर मंडल राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के आदेश के तहत घर के आस-पास लोगों को जागरूक करना परिंडे लगाना पानी भरना जानवरों को चारा देना इत्यादि कार्य निरंतर जारी है साथ ही स्वयं भी मास्क बनाकर अपने आसपास जरूरतमंद लोगों को वितरित कर जागरूक कर रहे हैं