जयपुर-जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में आईन्यूरॉन के सहयोग से 24 घंटे के हैकथॉन टेक- ए – थॉन 2022 का आयोजन हुआ जहां देश भर से आए 800 से ज़्यादा विद्यार्थी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहें हैं | दो दिवसीय लगातार चलने वाली इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स विभिन्न समस्याओं के तकनीकी समाधान खोज रहें हैं इन समस्याओं का बेस्ट समाधान देने वाली टीम को पुरस्कार मिलेगा। इंडस्ट्री और तकनीकी एक्सपर्ट इन समस्याओं को रिव्यू करेंगे।जेईसीआरसी ने पिछले 5 सालों में 40 से अधिक हैकथॉन आयोजित किए हैं जहां देश भर के 100 संस्थानों के 10 हजार से ज़्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया हैं और यहीं कारण हैं कि जेईसीआरसी प्लेसमेंट के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड में हर साल एक नई ऊंचाई हासिल करता हैं साथ ही विद्यार्थियों को मिलने वाली प्लेसमेंट के औसत पैकेज में भी 35% -40% की वृद्धि हुई हैं |
जेईसीआरसी के वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने बताया कि हमारी कोशिश है कि टेक्नोलॉजी की समझ रखने वाले ये विद्यार्थी तकनीक की मदद से आम आदमी की समस्याओं का समाधान खोजें और राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।
आईन्यूरॉन, एड-टेक कंपनी है जो इंटर्नशिप से ले कर नौकरी खोजने तक 360 डिग्री समाधान प्रदान कराती हैं | कार्यक्रम की फैकल्टी को-ऑर्डिनेटर डॉ. भावना शर्मा ने कहाँ की युवाओं के यंग और जीनियस माइंड का उपयोग सबसे कठिन समस्याओं का हल खोजने में किया जा सकता है। इससे न सिर्फ समस्या का समाधान होगा बल्कि युवाओं की ऊर्जा का हम सही तरीके से उपयोग कर सकेंगे साथ ही उन्होंने बताया की विजेता टीम को मिलेगा 2 लाख रुपये का पुरस्कार |
इस दौरान कार्यक्रम में आईन्यूरॉन से हितेश चौधरी- सीटीओ, सक्षम चौधरी- साइबर सुरक्षा प्रमुख, सौरभ शुक्ला – वरिष्ठ वीपी, मुकेश ओटवानी – वीपी टेस्ट ऑटोमेशन, सोनाली शर्मा- वरिष्ठ प्रबंधक, करण – प्लेसमेंट ऑफिसर, विश नाइक – मीडिया विभाग से मौजूद रहें |