जी-20 सम्मेलन के लिए पूरा भारत सज चुका है और राजधानी दिल्ली में सभी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. दुनिया के बड़े बड़े नेताओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर कमांडो और पुलिसबल को तैनात किया गया है. इस समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हो रहे हैं. बाइडेन दुनिया की उन हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा सुरक्षा मिलती है. अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ खुद उनकी टीम भी मौजूद रहती है और उनके हर दौरे से पहले तमाम चीजों को देखा जाता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के किसी देश की यात्रा से कई हफ्ते पहले यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट वहां पहुंच जाते हैं. यहां वो सुरक्षा को लेकर हर पहलू की जांच करते हैं. इस टीम में प्रेसिडेंट स्टाफ और बाकी सुरक्षाबल मौजूद होते हैं. एयरपोर्ट से लेकर जिस होटल में राष्ट्रपति ठहरते हैं, उसमें ये एजेंट्स पहुंचते हैं. उस देश में होने वाली हर गतिविधियों पर उनकी नजरें होती हैं और वो किसी भी तरह की सुरक्षा चूक नहीं होने देते हैं.
राष्ट्रपति के किसी देश में आने से पहले ये एजेंट्स उस देश की सुरक्षा एजेंसियों से सभी तरह की जानकारी लेते हैं. इस दौरान ऐसे लोगों और संगठनों की पहचान की जाती है, जिनसे राष्ट्रपति को खतरा हो सकता है. इसके साथ ही उस पूरे रूट को बम स्क्वॉड चेक करता है, जिससे राष्ट्रपति गुजरते हैं. राष्ट्रपति बाइडेन के अमेरिका से रवाना होने से पहले की तैयारियों की बात करें तो उस दिन राष्ट्रपति अपने मरीन वन हेलिकॉप्टर में बैठकर एयरपोर्ट पहुंचते हैं. जहां उनका प्लेन एयरफोर्स वन होता है. उनके काफिले को पहले से ही एक दूसरे प्लेन में लोड कर दिया जाता है. तमाम सुरक्षा पहलुओं को जांचने के बाद राष्ट्रपति उड़ान भरते हैं
हम आपको बता दे जी-20 सम्मेलन भारत में दिल्ली में होगा जहां पर बड़े-बड़े देशों के राजनेता शिरकत करेंगे