कैलाश मेघवाल का निलंबन केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भ्रष्ट कहने और सीएम गहलोत की प्रशंसा करने को लेकर को की गई है. कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वो कलेक्टर थे, तब गरीब और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ भ्रष्टाचार किया और भ्रष्टाचार के कारनामों को दबाने के लिए वो राजनीति में आए और सांसद बन गए. साथ ही, उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखने की बात कही थी.
उधर, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबन के बाद कैलाश मेघवाल ने पार्टी में गुट बाज़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि वसुंधरा राजे को दर किनार करके उनके समर्थकों को चुन चुन के टारेगट किया जा रहा है. मेघवाल ने अपने जवाब को सार्वजनिक मंच से उजागर किया