लक्ष्मणगढ़ । विराट महिला कलश यात्रा के साथ सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू होगा। आयोजन समिति की महिला समिति की मंत्री डॉ अर्चना पुरोहित ने बताया कि 2100 सौ महिलाओं की कलश यात्रा प्रातः 9 बजे श्रीरघुनाथ जी के मंदिर से रवाना होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल रामलीला मैदान पहुंचेगी । जहां परम् पूज्य गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज ब्यास पीठ पर विराजमान होकर प्रतिदिन दोपहर 1.15 बजे से कथा वाचन करेंगे। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा के साथ सबसे आगे शहनाई वादन,यदा यदा ही धर्मस्य वाली जिसमें कृष्ण अर्जुन की झांकी, मंगलगीत गाती बालिकाएं, इनके बीच कृष्ण राधा मीरा बाई की जोड़ी,2100 सौ महिलाएं कलश के साथ, घोड़े पर सवार होकर रामदेव जी, तेजाजी,गोगा जी व महाराणा प्रताप की झांकी, कथा आयोजक श्रीमती पाना देवी गिरधारी लाल सैनी भागवत के साथ, भजन मंडली,रथ पर विराजमान होकर महाराजश्री, प्रबुद्ध जनों का समूह,राजा परीक्षित की झांकी होगी।