जयपुर। मरुधर कप में शनिवार को के.एल. सैनी क्रिकेट ग्राउन्ड पर खेले गए कोडाई क्रिकेट अकादमी
और कैंडेलविक अकादमी के बीच 40-40 ओवरों का निर्धारित मैच खेला गया। जिसमें कोडाई अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेजाबी का निर्णय लिया और 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 327 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे जतिन सैनी ने शतक बनाया अपनी शतकीय पारी में 74 गेंदो पर 18 चौके और 3 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए और दीपेश वर्मा ने 55 , उत्कर्ष सैनी ने 60, नयन माली न3 26 रन बनाये कोडाई के लिए आरव-गर्वित ने 3-3, नयन माली-2, और रौनक- जतिन ने 1-1 विकेट लिए
जवाब में कैंडेलविक की टीम 31.2 ओवर में 199 रन पर ही सिमट गई। कैंडेलविक की ओर से बल्लेबाजी में मोहम्मद कैफ ने 44, ओश्निक ने 48, कुशाग्र ओझा ने 41 रन बनाये गेंदबाजी में मेहुल सिंह ने 3, दीपांशु जालान-हिमांक झालानी ने 2-2 विकेट लिए।