लक्ष्मणगढ़ । शिक्षा व खेल के माध्यम से बच्चों के भविष्य का निर्माण करने व कैरियर बनाने में सहयोग करने वाले सीकर के सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक व उनकी धर्मपत्नी ने शादी की सालगिरह पर लक्षमनगढ के निर्माणधीन छात्रावास के निर्माण के लिए एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया है।
यह जानकारी देते हुए छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया ने बताया कि सीकर में पीटीआईजी के नाम से जानें जाने वाले प्रहलाद राय सैनी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी सैनी ने अपनी शादी की 54वीं सालगिरह पर छात्रावास निर्माण में सहयोग के लिए एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि सीकर की हिन्दी विद्या भवन में शारीरिक शिक्षक के रूप में सेवा देते हुए विधार्थियों को शिक्षा व खेल के माध्यम कैरियर बनाने व भविष्य निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद सेवा कार्य से जुड़े सैनी ने लक्षमनगढ में निर्माणाधीन छात्रावास की योजना व कार्य से प्रभावित होकर शादी की सालगिरह पर महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास को एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।