जयपुर. मालवीय नगर में लेपर्ड के आने से नागरिकों में खलबली मच गई और दहशत का माहौल हो गया । लेपर्ड सेक्टर 5 की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया ,लेपर्ड सेक्टर 8 के मेन रोड से चलता हुआ एक सैलून की दुकान में घुस गया और वहां से निकल कर सेक्टर 8 की गलियों और रामजी पुरा से होता हुआ सेक्टर 7 के एक मकान में जा घुसा ।रेस्क्यू टीम के आने से पूर्व सेक्टर 7 के निवासी नवीन अग्रवाल और मनीष शर्मा ने बड़ा साहस और हिम्मत दिखाते हुए डंडे की मदद से रिहायशी मकान से उसको खदेड़ दिया, अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती थी और खदेड़ने के बाद लेपर्ड एक खाली पडे हाउसिंग बोर्ड के मकान में जा घुसा वहीं से रेस्क्यू टीम ने अपना ऑपरेशन चालू किया ,लेपर्ड रेस्क्यू टीम को चकमा देकर अन्य मकानों पर आसपास के मकानों में जा घुसा और अंततः वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बहादुरी के साथ प्रयास करते हुए 7 /225 मकान में छुपे हुए लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करके अपने कब्जे में लिया और पिंजरे में बंद कर ले गए ।इस पूरे ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई। स्थानीय निवासियों ने रेस्क्यू टीम का लेपर्ड को पकड़वाने में पूरा सहयोग किया।