जयपुर
मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से अभियान चला कर ग़रीबों को गर्म कपड़े और राशन का वितरण किया गया। समिति के संस्थापक सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से समिति ने मानवता का उत्थान, मानव कल्याण को ध्यान में रखते हुए गरीबों को चिन्हित कर दान दिया। नए साल 2021 की शुरुआत के साथ ही समिति ने वितरण अभियान की शुरुआत की जिसका रविवार को समापन हुआ। इस दौरान समिति के द्वारा अलग अलग जगह पर जाकर जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री जैसे रजाई ,गद्दे ,कंबल, गर्म कपड़े, दवाइयां, राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री देकर उनकी सहायता की गई। समिति के प्रेस सचिव रमेश सैनी ने बताया कि शाखा प्रभारी महात्मा शाकम्बरी बाईजी के दिशा निर्देशन में समिति सदस्यों, मानव सेवा दल व यूथ टीम जयपुर द्वारा सोढ़ाला, सांगानेर, चाकसू, बस्सी, हिंडौन सहित अन्य वृद्धाश्रमों, अनाथालयों व झुग्गी-बस्तियों में कम्बल, स्वेटर, आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, दवाइयां व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। जिसके तहत समिति ने करीब 500 निशक्तजनों को लाभान्वित किया। समिति की ओर से महात्मा निर्मलानन्द , महात्मा रक्षितानन्द , महात्मा कौमुदी बाईजी, सेवादल सदस्य, यूथ टीम व समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम ने वितरण अभियान में योगदान दिया.
https://youtu.be/_sx8kccOops