जयपुर । मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 1600 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनागर ने किया। इस दौरान छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक प्रो. अनिल दत्त व्यास, सह निदेशक डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक, जैन सोशल ग्रुप और रोट्रेक्ट क्लब का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदान शिविर के संयोजक और छात्र कल्याण निदेशालय के सहायक निदेशक हेमंत कुमार और डॉ. श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि रक्तदान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। यूनिवर्सिटी के रोट्रेक्ट क्लब का प्रयास है कि रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाए। इस रक्तदान शिविर में प्रदेश के करीब 25 अस्पताल से टीम आई। छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक प्रो. अनिल दत्त व्यास ने कहा कि रक्तदान से महान कोई और दान नहीं है। एक युवा रक्तदान करके कई लोगों की जान बचा सकता है। हमें आगे बढ़कर रक्तदान में अपनी भागीदारी करनी चाहिए।