जयपुर । नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर और गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच विवाद में अब महापौर मुनेश गुर्जर के बच्चे की एंट्री हो गयी महापौर मुनेश गुर्जर के बेटे दक्ष गुर्जर ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके अपने माता-पिता को फंसाने के लिए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को जिम्मेदार ठहराया है। दक्ष ने कहा- मैं इस पर इतना दुखी था कि सुसाइड करने जा रहा था। इसके साथ ही दक्ष ने कहा- हमें डर लगता है। हमें सुरक्षा की जरूरत है।
दक्ष ने कहा- प्रताप सिंह खाचरियावास लगातार मेरी मम्मी पर दबाव बना रहे थे कि वे मनोज मुद्गल को अपने साथ गाड़ी में लेकर घुमाए। जहां जाए उनको साथ लेकर जाएं। मेरी मम्मी ने मना कर दिया। वो कैरेक्टर की बहुत अच्छी इंसान हैं। दक्ष ने कहा- इस पूरे मामले में मेरे मम्मी-पापा को प्रताप सिंह खाचरियावास, पार्षद मनोज मुद्गल और सुधांशु ढिल्लो ने फंसाया है।
गौरतलब है कि पिछले महीने एसीबी ने रेड डालकर मुनेश गुर्जर के पति को रिश्वत मामले में पकड़ा था। इसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था। वहीं सरकार ने भी मुनेश गुर्जर को इस मामले में पद से निलंबित कर दिया था।