जयपुर: हेरिटेज निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को फिर निलंबित कर दिया है। इससे पहले अगस्त महीने में मुनेश गुर्जर को निलंबित किया था। इस पर उनसे हाईकोर्ट को दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने मुनेश गुर्जर को बहाल करने के आदेश दिए थे। लेकिन सरकार ने फिर निलंबित कर दिया है। बता दें मुनेश गुर्जर के पति को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
अगस्त महीने में राजस्थान की राजधानी जयपुर के जयपुर हेरीटेज से कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर के घर एसीबी ने छापा मारा था। एसीबी की टीम ने मेयर के पति सुशील गुर्जर को दो लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा। यह कार्रवाई एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के निर्देश पर की गई थी। एसीबी ने मेयर के पति के दो दलालों नारायण और अनिल को भी गिरफ्तार किया था। तलाशी अभियान में सुशील के घर के 40 लाख रुपये मिलने की बात भी सामने आई थी। इन रुपयों को गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। हालांकि, फिलहाल मेयर के पति को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।