लक्ष्मणगढ़। ग्रामीण गर्ल्स एकेडमी सीकर में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी ।
प्रतियोगिता में हर्षित शर्मा ने सुगम संगीत में ,विचित्र वेशभूषा में कार्तिक सैनी ,एकल नृत्य में दक्ष डोटासरा ने प्रथम तथा निबंध लेखन में चैतन्य शर्मा, हिमांशी सोनी ने एकाभिनय में , लोक नृत्य में दक्ष एवं टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया I विधार्थियों की शानदार उपलब्धि पर विधार्थियों सहित टीम प्रभारी श्रीमती ममता एवं श्रीमती सुमन का स्कूल परिवार द्वारा माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर विभागीय कैलेंडर के अनुसार विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया । जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने श्रीमती ममता, निर्मल शर्मा एवं संदीप ओला के निर्देशन में 50 से अधिक आकर्षक, सिद्धांतों एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण आधारित मॉडल बनाएं। संस्था प्रधान डॉ अशोक जांगिड़ ने बताया कि स्कूल स्तर पर मॉडल निर्माण में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।