विधानसभा की संख्या के मद्देनजर कुल 30 मंत्री ही राजस्थान में बनाए जा सकते हैं. ऐसे में 27 मंत्री और शपथ ले सकते हैं. माना जा रहा है कि कुछ मंत्री पद सरकार में रिक्त भी रखे जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में जो विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं उनके नाम इस तरह है.
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
बाबा बालक नाथ
सिद्धि कुमारी
दीप्ति किरण
अनिता भदेल
कालीचरण सराफ
पुष्पेंद्र सिंह राणावत
जोगेश्वर गर्ग
महंत प्रतापपुरी
ओटाराम देवासी
अजय सिंह किलक
भैराराम सियोल
संजय शर्मा
श्रीचंद कृपलानी
झाबर सिंह खर्रा
प्रताप सिंह सिंघवी
हीरालाल नागर
मदन दिलावर
डॉ विश्वनाथ
फूलसिंह मीणा
शैलेश सिंह
जितेंद्र गोठवाल
महेन्द्र पाल मीणा
जवाहर सिंह बेडम
सुमित गोदारा
ताराचंद जैन
ललित मीणा
जेठानंद व्यास
संदीप शर्मा/ शत्रुघ्न गौतम
© 2021 Enews Rajasthan - Developed by Techieville.in.
© 2021 Enews Rajasthan - Developed by Techieville.in.