नईदिल्ली – जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न कार्य करवाने के बारे में अवगत करवाया। उड़ान योजना के अंतर्गत मानपुर (सिरोही) हवाई पटटी से वायु सेवा प्रारंभ करने, जालोर जिला केन्द्र पर मेडिकल कॉलेज खोलने, रोहिट से सांचौर वाया आहोर जालोर भीनमाल करड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग को गतिशक्ति योजना से जोडकर निर्माण करवाने, झेरडा से सिरोही मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर मंडार रेवदर बाईपास निर्माण करने, सिरोही जिला केंद्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने सहित कृषि में लागत कम करने तथा किसान की आय को दुगुना करने के लिए कृषि कार्य को मनरेगा से जोड़ने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी के पूरे परिवार को बीमा कवर से जोड़ने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी का संपूर्ण देश में एक ही टोल फ्री नंबर तीन-चार अंकों का जारी करवाने के बारे में अनुरोध किया।