संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत हो गई है. लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ शुरू हुई. संसद के दोनों सदनों में 75 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा हो रही है. केंद्र सरकार ने पांच दिनों तक चलने वाले सत्र के लिए एजेंडा पहले ही जारी कर दिया था, जिसमें बताया गया था कि चार ऐसे बिल हैं, जिन्हें पेश किया जाना है।
प्रधानमंत्री ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा को याद करने और नए सदन में जाने से पहले, उन प्रेरक पलों को इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को याद कर आगे बढ़ने का अवसर है. उन्होंने कहा कि हम अब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं. आजादी से पहले ये सदन इंपीरियल लेजिस्टिव काउंसिल था. आजादी के बाद ये संसद भवन के रूप में पहचान मिली.