सिरोही। मारवाड़ क्षेत्र कि बेटी काजल पटेल ने रचा इतिहास लगातार अपने प्रिय खेल में चैंपियन बन रही है। श्रीनगर में आयोजित 12 वीं नेशनल चैंपियनशिप पैनकेक सिलाट प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर अपने हुनर का लौहा मनवाया । इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों के एक हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था। काजल ने अभी तक अपने खेल में 14 गोल्ड मेडल, नेशनल चैंपियनशिप 2024 में सिल्वर व 2023 में ब्रान्ज मैडल जीता और खेलों इंडिया में एक सिल्वर मेडल हासिल किया है।काजल पटेल हाल में दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ रहती है और द विवेकानंद स्कूल नरेला में कक्षा नौ कि छात्रा है । काजल का परिवार दिल्ली में हि उधोग धंधा करता है और राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में सिरोही जिले के रेवदर विधानसभा में छोटे से गांव धनपुरा निवासी कसना राम पटेल कि बेटी है । कसना राम अपने उधोग का काम संभालते हैं और परिवार सहित दिल्ली में रहते और बच्चों को पढाई भी दिल्ली में है । कसनाराम पटेल की बेटी काजल ने पेनकैक सिलाट नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीत कर इतिहास रचा है । किसान कि बेटी ने अपने हुनर से नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और अपने मां बाप के साथ साथ स्कूल व अपने कोच विक्रम सर व पूजा मेम का नाम भी रोशन किया। किसान से उधोग धंधे का काम शुरू करने वाले कसनाराम पटेल धनपुरा ने बताया कि मेरी बेटी को इस खेल में रुचि होने से वो लगातार हर चैंपियनशिप में हिस्सा लेती है लगातार अपने खेल में निखार लाने से वो हर प्रतियोगिता में चैंपियन बन कर निखर रही है। मैं एक गांव में किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं और जब एक किसान कि बेटी ऐसे खेलों में नेशनल चैंपियनशिप में विजेता बने तो खुशी दुगनी मिलती है । मेरी बेटी के विजेता होने पर मेरे गांव में भी मेरा परिवार और ग्रामीण खुशी जाहिर करते हैं तब गर्व महसूस होता है ।