नए साल पर खाटूश्यामजी के ऑनलाइन दर्शन
गोविंद देवजी मोती डूंगरी पहुंचें 1 लाख भक्त
जयपुर (नि.सं.)। बहुत सारे लोग नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ करना चाहते हैं। ऐसे में प्रदेशभर के सभी बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि सभी को अच्छे से दर्शन हो सकें। ज्यादातर मंदिरों में दर्शन का टाइम बढ़ाया गया है। कई प्रसिद्ध मंदिरों में प्रसादी वितरण और विशेष आयोजन भी होंगे, जिनमें लोग उत्साह के साथ हिस्सा ले सकेंगे। पहली बार नए साल पर भक्त मंदिर परिसर से
खाटूश्याम मंदिर के दर्शन नहीं कर सकेंगे, लेकिन ऑनलाइन दर्शन के
इंतजाम किए गए हैं। वहीं, ब्रह्मा मंदिर पुष्कर के पट दोपहर के समय डेढ घंटे के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा ज्यादातर मंदिरों में दर्शन का समय बढ़ाया गया है।