राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं को आ रही विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा, ये मांगे है जो निर्मल चौधरी ने कुलपति से की :-
🔸राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में 12 करोड़ की लागत से बनी डॉ. भीमराव अम्बेडकर डिजीटल सेन्ट्रल लाईब्रेरी काफी लम्बे अर्से से बन्द है छात्रों की मांग के अनुसार लाईब्रेरी को अतिशीघ्र खोला जावें । मैं निर्मल चौधरी आपसे यह विशेष अनुरोध करता हूँ कि यदि आगामी दिवस में उक्त लाईब्रेरी को छात्रों के लिए नहीं खोला गया तो विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा और मैं छात्रसंघ अध्यक्ष की कुर्सी पर तभी बैठूंगा जब छात्रों की मांग पूरी होगी।
🔸सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिसर में निःशुल्क वाई-फाई की सुविधा ।
🔸सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिसर में स्थित रोड लाईट को सही एवं जिन स्थानों पर लाईट की सुविधा नहीं है वहाँ पर लाईट की सुविधा उपलब्ध कराना ।
🔸सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिसर में सीसी टीवी की सुविधा ।
🔸सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिसर में स्थित क्षतिग्रस्त सड़कों का नवीनीकरण कराना ।
🔸विश्वविद्यालय परिसर के छात्रावासों में पानी एवं खाने की कमी को पूरा कराना।
🔸विश्वविद्यालय परिसर में स्थित जिमों को चालू करने एवं प्रशिक्षक उपलब्ध कराना। गर्ल्स छात्रावास जिम में महिला प्रशिक्षक को अतिशीघ्र लगाया जाये।
🔸UG एवं PG प्रवेश की 20 प्रतिशत सीटों की बढ़ोतरी की जाए ।