जयपुर
पदनाम परिवर्तन की मांग कर रहे नर्सेज ने अनोखे तरीके से विरोध जताया हैं। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की हुई बैठक में निर्णय लिया गया की जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानेंगी और हमें नर्सिंग ऑफिसर का पदनाम नहीं देगी तब तक सभी नर्सिंग कर्मचारी 2 घँटे अतिरिक्त कार्य कर अपना विरोध जताएंगे। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि नर ही नारायण सेवा है। ऐसे में सभी नर्सेज ने चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में शपथ ली कि जब तक सरकार पदनाम परिवर्तन नहीं करेगी तब तक सभी निश्चित समय सीमा से 2 घँटे अतिरिक्त कार्य कर मरीजों की सेवा करेंगे। बैठक के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी नरेंद्र सिंह शेखावत, सुनील शर्मा , राकेश शर्मा , अनीता मेहरा, रोशन लाल , शशिकान्त रॉय , सूजा- वर्गीस , किरण प्रजापत, विद्या कुमारी , मुनमुन शर्मा,सुमन ढाका, पूनम,सीमा,कपिला, गोविंद मिश्रा ने अतिरिक्त कार्य करने की शपथ ली।