जयपुर। दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए चार कोरोना पॉजिटिव की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद कई लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। इन चारों मरीजों को ओमिक्रॉन वेरिएंट संदिग्ध मानते हुए आरयूएचएस हॉस्पिटल में इलाज चल है। फिलहाल चारों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आने का इंतजार है। सैम्पल की जांच एसएमएस की जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में चल रही है। यह रिपोर्ट 7 दिसंबर तक आने की उम्मीद है।
सीएमएचओ प्रथम ने इस परिवार की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की तो यह सम्पर्क कई जगह फैले हुए मिले हैं। सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि परिवार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आया था। उसके बाद परिवार 28 नवंबर को जयपुर के सिटी पैलेस में शादी समारोह में शामिल हुआ था। उसके बाद सीएमएचओ कार्यालय की ओर से शादी में शामिल लोगों से सम्पर्क कर उनकी जांच कराई जा रही है। सभी के सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग लैब भेजे गए हैं।
अजीतगढ़ , सीकर के रिश्तेदारों के लिए सैम्पल
पूछताछ में पता चला कि सीकर के अजीतगढ़ में इनके परिवार के लोग इस शादी में आए थे। शादी वाले परिवार के 12 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं और उन्हें आइसोलेट रहने की हिदायत दी गई है व शादी में लड़के वालो लोग दिल्ली से आए थे। डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि उनके नाम और पते के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया जा चुका है। वहां भी संबंधित लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं।