पाली-
रोहट ब्लाॅक के पाती गाँव में जीएलार में पिछले पाँच दिनों से पानी नहीं आ रहा हैं। इसका प्रमुख कारण यह हैं अवैध कनेक्शन हैं, सैकड़ों की संख्या में अवैध कनेक्शन वाले लोग मोटरों से पानी खींचते हैं। जिससे ग्रामवासीयो व मवेशियों को कङी परेशानी का सामना करना पङ रहा हैं।
एक बार पहले भी प्रशासन के द्वारा अवैध कनेक्शन कटवाए थे। प्रभावशाली लोगों ने वापस कनेक्शन कर दिया। प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जब जब पानी नहीं आता हैं तब हमेशा भामाशाह द्वारा मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था की जाती हैं। आज सुबह जब मवेशी खेली पर पानी पीने के लिए आए जब सूखी खेली को निराश हुए हैं तब भामाशाह भंवर सिंह राजपूत द्वारा पानी टंकी लाकर मवेशियों की प्यास बुझाई। ग्रामवासीयो ने भंवर सिंह राजपूत का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। समस्त ग्रामवासीयो ने प्रशासन से नाराजगी जताई।