राहुल गांधी के बयानों के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद के बादल खत्म होने लगे हैं। यही नहीं दोनों नेताओं ने अब यह कहना शुरू कर दिया कि हम दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है और पार्टी को मजबूत करने के लिए एक साथ काम करेंगे।
पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल मंगलवार को जयपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर राज्य समन्वय समिति बैठक में बैठक में आए तो नजारा बदला-बदला सा नजर आया। कांग्रेस की बैठक कांग्रेस के नए प्रदेश कार्यालय के वार रूम में आयोजित की गई जिसमें सीएम गहलोत और पायलट ने एक दूसरे को मुस्कुराकर अभिवादन किया और जो दूरियां थी वह खत्म कर आसपास में बैठकर यह जताने का प्रयास किया कि एवं पार्टी के लिए एक होकर काम करेंगे । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 5 दिसंबर को प्रवेश करेगी और 7 जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर यह अलवर के मालाखेड़ा से होती है चली जाएगी।
समन्वय समिति की बैठक के बाद सीएम गहलोत और पायलट ने एक साथ पत्रकारों से बातचीत की। सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सब एकजुट हैं। सीएम गहलोत और पायलट एसेट ही हैं। सचिन पायलट ने कहा कि सभी मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे। बैठक में भारत जोड़ाे यात्रा को लेकर चर्चा हुई। सीएम गहलोत ने कहा कि जब राहुल गांधी ने कहा है कि दोनों नेता एसेट हैं तो एसेट हैं। इसमें कहने को कुछ रह नहीं जाता है, उनके कहने के बाद फिर डिस्कशन किस बात का।
सीएम गहलोत ने कहा कि आजादी के पहले और बाद में हमारी पार्टी की सबसे बड़ी खूबी यह रही है कि जो नंबर वन नेता होता है, उसकेअनुशासन में पार्टी चलती है। उनके कहने के बाद में कोई गुंजाइश रहती नहीं है। राहुल गांधी ने कह दिया तो हम सब एसेट ही हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि उसके मायने ये भी थे कि हम लोगों के साथ हर कार्यकर्ता एसेट हैं। अच्छी बात कही है। दोनों नेता एसेट हैं तो उनके फॉलोअर भी एसेट हैं। सब मिलकर यात्रा को भी कामयाब बनाएंगे। अगला चुनाव मुख्य मुद्दा है, वह हम जीतकर बताएंगे।
सचिन पायलट ने कहा कि सभी मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे। बैठक में भारत जोड़ाे यात्रा को लेकर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच हाल ही गहराए विवाद में अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तक ‘राजनीतिक विवाद पर किसी प्रकार की कोई टीका टिप्पणी होने की गुंजाइश नहीं रह गई है। ऐसा लगता है कि अब दोनों नेताओं के बीच-सीजफायर’ के आसार बन गए हैं। हाईकमान की तरफ से यात्रा निकलने तक दोनों खेमों को कोई विवाद नहीं करने के संकेत दिए हैं।