राजस्थान में मानसून का ब्रेक बीती रात खत्म हो गया। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, भरतपुर अलवर, दौसा औऱ धौलपुर में बारिश की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर राज्य के पूर्वी हिस्सों में देखने को मिला। भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में बीती रात 46KM स्पीड तक हवा चली। फिर बारिश भी हुई। लोगों को एक तरफ जहां गर्मी-उमस से राहत मिली, वहीं, किसानों की भी चिंता कम हुई है।