जयपुर में बाइक से टक्कर के बाद दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। जिसके चलते इलाके में तनाव है। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं, हत्या के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। दूसरी तरफ डीजीपी उमेश मिश्रा ने शांति बनाए रखने की अपील की है। मिश्रा ने दिए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। लगभग एक दर्जन संदिग्ध को किया गया राउंडअप जयपुर के सुभाष चौक व रामगंज में स्थिति नियंत्रण में है। पर्याप्त मात्रा में एसटीएफ सहित जाप्ता तैनात, पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। सरकार ने 50 लाख मुआवजे और संविदा पर नौकरी देने की घोषणा की है। डेयरी बूथ भी दिया जाएगा। पीड़ित पक्ष सरकार से लिखित में आश्वासन चाहता है।
राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक युवक की हत्या के बाद से तनाव के हालात बन गए हैं। देर रात करीब बारह बजे से भारी पुलिस फोर्स तैनात है। माहौल खराब नहीं हो इस कारण एसटीएफ की टुकड़ी को भी तैनात किया गया है। देर रात से एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडीसीपी समेत अन्य पुलिस अफसर सुभाष चौक इलाके में तैनात रहे। हालात ये हो गए कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को एक्शन में आना पड़ा। काफी समझाइश के बाद भीड़ को काबू किया जा सका। पूरी घटना समाज विशेष के युवक की हत्या को लेकर बताई जा रही है।
रात 12 बजे के आसपास बाइक पर सवार दो युवक सुभाष चौक इलाके में स्थित रावल जी का बाग इलाके से होकर गुजर रहे थे। इस दौरान बाइक की गति कुछ तेज थी। तभी एक अन्य बाइक बाइक सवारों की टक्कर हो गई। उसके बाद दोनो पक्षों में झगड़ा हुआ तो कॉलोनी के लोग वहां आ गए। भीड़ बढ़ती देख एक बाइक सवार तो बाइक लेकर वहां से चला गया। लेकिन दूरी बाइक जिस पर इकबाल और उसका साथी सवार था, उसे लोगों ने घेर लिया। आरोप है कि इकबाल और कॉलोनी वालों में झगड़ा हो गया और इस झगड़े के दौरान इकबाल एवं उसके साथी को पीटा गया। जिससे इकबाल की अस्पताल में मौत हो गई। वह रामगंज इलाके के नजदीक फुटा खुर्रा इलाके का रहने वाला बताया गया है। उस पर हमला करने वाले युवक मेहरा बस्ती , सुभाष चौक के बताए जा रहे हैं।
देर रात ही भीड़ जुटने लगी, लोगों ने थाना घेर लिया……
कॉलोनी में हो रही मारपीट के बारे में कॉलोनी के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। सुभाष चौक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उधर इकबाल पक्ष के लोग एवं समाज विशेष के लोग जुटने लगे। हालात ये हो गए कि सुभाष चौक थाने के बाहर भी काफी भीड़ हो गई और लोगों ने थाना घेर लिया। इस बीच पत्थरबाजी होने की बात भी सामने आई। हांलाकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। थाने के घेराव की सूचना पाकर देर रात डीसीपी नोर्थ , एडिशनल कमिनर, रामगंज थाने का जाब्ता, माणक चौक थाने का जाब्ता, ब्रहम्पुरी थाने का जाब्ता और लाइन से भी जाब्ता मौके पर पहुंचा।