जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम. पटेल ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर नेशनल हाईवे-68 की स्थिति से अवगत करवाकर शीघ्र रिकार्पेटिंग करने की मांग रखी थी।
सांसद पटेल की मांग पर सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आदेशानुसार उच्चाधिकारियों ने जल्द ही कार्य का टेण्डर आमन्त्रित करने हेतु आश्वस्त किया था। इसी के अनुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रिय कार्यालय द्वारा बुधवार को नेशनल हाईवे-68 के बाड़मेर जिले के गांधव ब्रीज से सांचोर होते हुए गुजरात बोर्डर तक (259.300 किमी से 297.200 किमी) अर्थात् कुल लम्बाई 37.900 किमी के रिकार्पेटिंग हेतु राशि 40,54,23,554 रूपये के ई-टेण्डर आमन्त्रित किये गये हैं। जिसमें इच्छिक निर्माता कंपनी या ठेकेदार द्वारा 10 जनवरी, 2021 तक आवश्यक कागजात आनलाईन किये जायेंगे तथ 11 जनवरी, 2021 को निविदा खोली जाकर जल्द ही निर्माण कार्य करवाया जायेगा।
नेशनल हाईवे-68 की स्थिति से करवाया अवगत – सांसद पटेल ने नई दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में मुलाकात के दौरान एनएचएआई के उच्चाधिकारियों को बताया था कि पश्चिमी राजस्थान के जालोर जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-68 निकलता हैं। जो कि राजस्थान के बाड़मेर जिले के गांधव ब्रीज से गुजरात बोर्डर तक (259.300 किमी से 297.200 किमी) अर्थात् कुल लम्बाई 37.900 किमी हैं। जो कांडला से पठानकोट को जोड़ता हैं। इस हाईवे सड़क पर जगह-जगह पर बहुत गहरे खड्डे पड़े है, यह भी कह सकते है कि अब हाईवे पर खड्डे नहीं बल्कि खड्डों में हाईवे रह गया हैं। जिसका खामीयान संसदीय क्षेत्र के स्थानीय लोगों सहित गुजरात एवं पश्चिमी राजस्थान के लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं। उक्त हाईवे पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है तथा रिकार्पेटिंग के अभाव में दिनोंदिन दिल दहलाने वाले हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
*हाईवे रिकार्पेटिंग का कार्य स्वीकृत करवाने पर लोगों ने सांसद पटेल का जताया आभार* – भाजपा मंडल अध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने बताया कि मात्र एक सप्ताह में एनएचएआई के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर राष्ट्रीय राजमार्ग-68 बाड़मेर जिले के गांधव ब्रीज से गुजरात बोर्डर तक (कुल लम्बाई 37.900 किमी) पुनः निर्माण (रिकार्पेटिंग) कार्य की निविदा आमन्त्रित करवाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित क्षेत्रिय सांसद देवजी एम पटेल का स्थानीय लोगों की और से आभार जताया।
‘मैंने स्थानीय लोगों की मांग एवं नेशनल हाईवे-68 की स्थिति को मध्यनजर रखते हुए पिछले सप्ताह नईदिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं एनएचएआई के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया था तथा उन्होंने एक सप्ताह में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर रिकार्पेटिंग हेतु निविदा आमंत्रित करने का आश्वाशन दिया था। उसी के अनुरूप बुधवार को एनएच-68 के लगभग 38 किमी गांधव से गुजरात बोर्डर तक रिकार्पेटिंग के लिए 41.54 करोड़ की निविदा सूचना जारी की है।’’ – देवजी पटेल , सांसद जालोर सिरोही