जयपुर-
कट्स सोसाइटी द्वारा रोड सेफ्टी पर आयोजित कार्यशाला रैडिसन होटल में आयोजित की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास थे इस कार्यशाला में मंत्री खाचरियावास ने अपने उदबोधन में कहा कि कट्स सोसाइटी द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य सराहनीय है, हम सबको सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक होना चाहिए हमे ड्राइविंग रूल्स को फॉलो करना चाहिए और सड़क दुर्घटनाओं में हमे दुर्घटना होने वाले व्यक्ति की मदद करनी चाहिए ना कि वहाँ से भागना चाहिए हमे प्रैक्टिकल होना चाहिये दुर्घटनाओं को रोकना हम सबका कर्तव्य है,
इस कार्यशाला में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर महेंद्र सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये और सड़क सुरक्षा पर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया साथ ही ट्रैफिक पुलिस के एडीजीपी सुश्मित बिस्वास ने भी कार्यशाला में मोटर व्हीकल एक्ट पर चर्चा की,कार्यशाला में परिवहन विभाग की संयुक्त परिवहन कमिश्नर निधि सिंह ने सरकार द्वारा बनाई गई परिवहन पॉलिसी का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया कार्यक्रम में एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा केअर सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ गिरधर गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा एसएमएस हॉस्पिटल में दुर्घटनाओं के लिए अलग से ट्रॉमा केअर सेन्टर स्थापित किया गया इसके बारे मे बताया गया, कार्यक्रम का स्वागत भाषण कट्स के सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर मधुसूदन शर्मा द्वारा दिया व कट्स के डायरेक्टर जॉर्ज चेरियन द्वारा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों को विस्तार से समझाया।