जयपुर: राजधानी में चलने वाले ई-रिक्शा जयपुर के लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं क्योंकि इन ई रिक्शाओं की वजह से शहर के अलग-अलग इलाकों में हर रोज यातायात जाम की समस्या रहती है. लेकिन अब जयपुर आरटीओ ने इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है जल्दी जयपुर शहर के लोगों को इससे निजात मिलने वाली है.
बीते दिनों जिस तरह से जयपुर शहर में की रिक्शाओं की संख्या बढ़ी है. उसका असर जयपुर शहर के ट्रैफिक पर देखने को मिला है राजधानी के अधिकतर इलाकों में ई रिक्शा के कारण यातायात जाम की समस्या बढ़ती जा रही है खासकर चारदीवारी के इलाकों में ई-रिक्शा ट्रैफिक जाम का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं यूं तो ई-रिक्शा आसपास के इलाकों में जाने के लिए लोगों के लिए अच्छा साधन है लेकिन बेतरतीब तरह से चलने के कारण यह ई रिक्शा सबसे अधिक यातायात को प्रभावित कर रहे है. पिछले काफी समय से ई-रिक्शाओ के बेहतर संचालन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली थी अब जयपुर आरटीओ राजेश शर्मा ने इस समस्या का स्थाई समाधान ढूंढ लिया है आरटीओ के निर्देशों के बाद उनकी टीम ने, राजधानी में ई रिक्शा संचालन का पूरा खाका तैयार कर लिया है जिससे शहर में कम से कम ई रिक्शा की वजह से ट्रैफिक जाम नहीं होगा, बेहतर संचालन के लिए जयपुर आरटीओ की टीम ने ई-रिक्शा परिवहन जॉन तैयार किया है इस ई रिक्शा परिवहन जोन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है, ई-रिक्शा परिवहन जॉन के लिए जयपुर आरटीओ ने नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हेरिटेज में इलाकों का निर्धारण किया है, मंजूरी मिलने के बाद जिस ई-रिक्शा को जिस जोन के लिए चिन्हित किया जाएगा वहीं रिक्शा उसी जोन और नगर निगम के वार्डों में संचालित हो सकेगा खास बात यह है कि अलग-अलग जोन में चलने वाले ई रिक्शा को जयपुर आरटीओ ने अलग-अलग रंग दिए हैं जिससे ई-रिक्शा की आसानी से पहचान हो सकेगी.