जयपुर। सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था कोटपूतली द्वारा रविवार, 28 जुलाई सुबह 10 बजे *प्रतिभा एव भामाशाह सम्मान* समारोह आयोजित किया जायेगा।
संस्था अध्यक्ष ख्यालीराम सैनी और डॉ.के.के.सैनी के अनुसार मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक श्री महेश सैनी रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि RAS सवाईसिंह, प्रो. बीएल सैनी,डॉ.देवेंद्र सैनी, प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी, बीडीओ महेन्द्र सैनी, प्रदेश प्रवक्ता महेश सैनी और अध्यक्ष डॉ.पूनम सैनी आदि रहेगें।